मोबाइल फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं

मोबाइल से खींची गई फोटो को पीडीएफ कैसे बनाएं, इसके बारे में यहाँ जानेंगे। दोस्तों, हम अपने मोबाइल फोन के कैमरा से कई तरह के फोटो लेते है। लेकिन कुछ डॉक्यूमेंट की फोटो को अपलोड करने के लिए पीडीएफ में बनाना पड़ता है। क्योंकि ऑनलाइन अपलोड करने के लिए या किसी को शेयर करने के लिए PDF फॉर्मेट अच्छा होता है। लेकिन कई लोगों को ये नहीं मालूम कि सरल और सुरक्षित तरीकों के द्वारा मोबाइल फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं ?

मोबाइल फोटो से पीडीएफ बनाने के लिए आज कई टूल उपलब्ध हो चुके है। जैसे आप ऑनलाइन कनवर्टर के द्वारा फोटो को पीडीएफ में चेंज कर सकते है। इसके अलावा एंड्राइड एप्प का इस्तेमाल करके किसी भी इमेज को पीडीएफ बना सकते है। लेकिन इन टूल्स का उपयोग करने से पहले आपको इनके उपयोग करने का सही तरीका मालूम होना जरुरी है। तो चलिए दोस्तों हम आपको बहुत सरल तरीके से इसकी जानकारी देते है। जिसके बाद आप अपने मोबाइल फोटो को पीडीएफ बना सकेंगे।

मोबाइल फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं ऑनलाइन ?

दोस्तों, अपने मोबाइल फोटो को पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले हम ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करेंगे। इसमें आपको सिर्फ फोटो को अपलोड करना है। फिर उसे कन्वर्ट करके pdf में डाउनलोड कर लेना है। चलिए आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन कीजिये। इसके बाद www.ilovepdf.com/jpg_to_pdf वेबसाइट में जाइये।
  • फोटो से पीडीएफ बनाने वाली वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रीन में Select jpg images विकल्प को चुनें।
  • अब अपने मोबाइल की गैलरी में सुरक्षित उस फोटो को सेलेक्ट कीजिये, जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते है।
  • फोटो को सेलेक्ट करने के बाद Convert to PDF बटन को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब आपका मोबाइल फोटो पीडीएफ फॉर्मेट में कन्वर्ट हो जायेगा। यहाँ Download PDF बटन को सेलेक्ट करके फोटो को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह हम ऑनलाइन उपलब्ध image to pdf कनवर्टर टूल की सहायता से बहुत आसानी और कम समय में किसी भी मोबाइल फोटो को पीडीएफ बना सकते है।

एंड्राइड एप्प के द्वारा मोबाइल फोटो को पीडीएफ में कैसे बदलें ?

ऑनलाइन टूल के अलावा हम एंड्राइड एप्प की मदद से भी अपने मोबाइल फोटो को पीडीएफ में बदल सकते है। अगर आपको बार – बार फोटो को पीडीएफ में बनाना पड़ता है, तब ये एप्लीकेशन आपकी बहुत मदद करेगा।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में JPG to PDF Converter एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये।
  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन कीजिये और एप्प द्वारा मांगी गई परमिशन को ध्यान से चेक करके Allow कर दें।
  • अब सबसे पहले उन सभी इमेज को सेलेक्ट कर लीजिये, जिसे आप पीडीएफ बनाना चाहते है।
  • फिर Convert to PDF ऑप्शन को चुनें।
  • अब आपके द्वारा सेलेक्ट किया गया सभी फोटो पीडीएफ में बदल जायेगा। इसे आप अपने मोबाइल की फाइल सेक्शन में जाकर चेक कर सकते है।

इस तरह हम JPG to PDF Converter एप्प के द्वारा भी बहुत आसानी से बस कुछ मिनटों में ही अपने मोबाइल की फोटो को पीडीएफ में बना सकते है।

संक्षेप में (In Short) :

मोबाइल फोटो से पीडीएफ बनाने के लिए JPG to PDF Converter ऑनलाइन वेबसाइट में जाइये। फिर अपने फोटो को अपलोड करके पीडीएफ में कन्वर्ट करें। इसके बाद फोटो को पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से PG to PDF Converter एप्प डाउनलोड कीजिये। फिर गैलरी से फोटो सेलेक्ट करके उसे पीडीएफ फाइल में कन्वर्ट कर सकते है। फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट करने के लिए ये दोनों विकल्प आसान और सुरक्षित है।

मोबाइल फोटो से पीडीएफ कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी हमने सरक तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से फोटो को पीडीएफ में कन्वर्ट कर पायेगा। अगर आपको कन्वर्ट करने में कोई परेशानी आ रही हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बताएं। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे। दोस्तों, एंड्राइड मोबाइल से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी पढ़ने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये androidcity.in थैंक यू।

Leave a Comment